भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रुद्रपुर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पांच सूत्री मांग पत्र दिया। जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाएं जाने की मांग की है। साथ ही महाविद्यालयों में वैक्सीन केन्द्र खोलने की भी मांग की।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्तमान में वैक्सीन लगाने का कार्य चल रहा है। भविष्य में कॉलेज खोले जाने हैं, जिससे पूर्व सभी छात्र-छात्राएँ जो 18 वर्ष के हो गए है,ं उन सभी को वैक्सीन लग जाए। जिसके लिए महाविद्यालय में वैक्सीन सेंटर स्थापित किया जाए। जिससे सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में ही वैक्सीन लग जाएं। साथ ही दूसरी डोस को समय पर लगाने की भी मांग की गई।
इस दौरान कुमाऊं सह संयोजक रचित सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल गुप्ता, जिला सह संयोजक विपिन पांडे, ब्लॉक सयोजक सौरभ राठौर, चंदन भट्ट, आकाश जग्गा, देवांश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।