कपकोट में भारी बारिश से तबाही, उफान में बहा ए.एन.एम सेंटर

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के कपकोट में विनाशकारी बरसात ने तबाही मचा कर रख दी है । बरसात से सरयू नदी उफान पर चढ़ गई और कपकोट का ए.एन.एम.सेंटर बहा कर ले गई । कपकोट विधायक और एस.डी.एम.नुकसान का जायज़ा लेने पहुंचे । मलुवे में कई जगह बाइक भी दब गई हैं । मौसम विभाग की 28 और 29 जून को ऑरेंज अलर्ट की भविष्यवाणी बागेश्वर जिले के कपकोट में सटीक साबित हुई। यहां मंगलवार रात से बुधवार सवेरे तक अत्यधिक 212 एम.एम.बारिश होने से सरयू नदी उफान पर चढ़ गई । नदी के तेज वेग में नदी किनारे बना ए.एन.एम.सेंटर बह गया। बारिश के पानी से पहाड़ों में भूस्खलन और जगह जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। बागेश्वर से कपकोट को जोड़ने वाले मोटर मार्ग भी श्रतिग्रस्त हो गए।कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया और एस.डी.एम.पारितोष वर्मा ने तत्काल मौके का दौरा किया । एस.डी.एम.ने बताया कि क्षेत्र में आपदा प्रबंधन की टीमों को हाई अलर्ट पर रखते हुए मौके पर भेज दिया गया है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *