भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर- वरिष्ठ भाजपा नेता व भाजपा नगर महामंत्री राधेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता कमीशन का विरोध करने पर उनसे मारपीट पर उतारू हो गए जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को मामले की तहरीर सौंप दी है। भाजपा नेता शर्मा ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि वार्ड नंबर 4 मुखर्जी नगर में खंडहर अवस्था में एक शिव मंदिर था। जिसका उन्होंने जनता के सहयोग से निर्माण कार्य कराया। उनका आरोप है कि मंदिर का निर्माण होने के बाद कांग्रेस के पार्षद सुशील मंडल ने जानबूझकर वहां पर बिजली का पोल लगवा दिया ।जिसका विरोध करने पर वह अभद्रता पर उतारू हो गए ।उन्होंने इस मामले में विद्युत विभाग के अधिकारी से वार्ता की तो उन्होंने और हटाने का आश्वासन दिया ।लेकिन कांग्रेसी पार्षद सुशील मंडल वही पोल लगवाने की जिद पर अड़े रहे। जब इस बात का उनसे विरोध किया गया तो उन्होंने उनसे अभद्रता करते हुए हमला बोल दिया। भाजपा नेता राधेश का आरोप है कि पार्षद सुशील मंडल हर काम कमीशन के लिए करते हैं और मंदिर निर्माण में उन्हें कमीशन नहीं मिली। जिस कारण उन्होंने बदले की भावना रखते हुए मंदिर के सामने बिजली का पोल लगवा दिया और रास्ता बाधित करने का प्रयास किया। भाजपा नेता राधेश ने कहा चाहे विरोधी कितना भी प्रयास कर ले लेकिन वह जनहित के मामलों को लेकर किसी के सामने नहीं झुकेंगे।