भोंपूराम खबरी,गदरपुर। लेखपालों के अतिरिक्त क्षेत्र के कार्य बहिष्कार किए जाने से किसानों को भूमि संबंधी मामलों में आ रही तमाम कठिनाइयों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में ग्राम पंचायतों की नहरों एवं नालो की साफ सफाई कराने की भी मांग की गई।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह की अगुवाई में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं करीब एक दर्जन ग्राम प्रधान तहसील मुख्यालय पर एकत्र हुए। जहां उन्होंने लेखपालों के द्वारा अतिरिक्त क्षेत्र के कार्य ना किए जाने से आ रही तमाम दिक्कतों पर रोष जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी को सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए राजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि लेखपालों का अपनी मूल तैनाती के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में लंबे समय से कार्य न करने की वजह से आम जनमानस को भूमि संबंधी कार्य कराने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि करीब 3 माह से लेखपालों के द्वारा अतिरिक्त क्षेत्रों के कार्य बहिष्कार पर रहने से आम जनमानस को तमाम कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है जबकि सरकार की उदासीनता के कारण लंबे समय से लेखपाल संघ से बातचीत ना करने के कारण यह मामला अधर में लटका हुआ है जिसके कारण लोग तहसील के चक्कर काटने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधानों की मांग पर राजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि पूर्व में मनरेगा योजना से ग्राम पंचायत नहरों एवं नालों की साफ सफाई का कार्य कराते थे जबकि सरकार ने अब यह कार्य सिंचाई विभाग के हवाले कर दिया है लेकिन सिंचाई विभाग नहरों एवं नालों की साफ-सफाई से इंकार कर रहे हैं जिससे नहरों में बड़ी-बड़ी घास व गंदगी का अंबार लग चुका हैं। जिसके कारण किसानों को अपनी फसलों को पानी लगाने में तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेखपाल संघ से वार्ता कर समस्या का समाधान करने एवं सिंचाई विभाग को नहरों एवं नालों की सफाई करने के निर्देश देने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र पाल सिंह, शैलेंद्र शर्मा, राजेश बाबा, संजीव अरोरा आदि के अलावा कनकटा से ग्राम प्रधान गुरविंदर सिंह, खानपुर से त्रिलोक सिंह, नेता नगर से गुरजीत सिंह, कुआं खेड़ा से विजय कंबोज, रामजीवनपुर से फुरकान अहमद, ग्राम बलराम नगर से कविता रानी, महतोष से नबी जान,झगड़पुरी से शराफत अली मंसूरी,नंदपुर से नंदन बिष्ट आदि सहित अन्य ग्राम प्रधान मौजूद रहे।