भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। भर्तियों में हुए घोटाले और उत्तराखंड में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर हल्ला बोला ।आज कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के कार्यालय में कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता की जहां पर शर्मा के अलावा कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा और जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने संयुक्त पत्रकार वार्ता की उन्होंने कहा कि उत्तराखड मैं भ्रष्टाचार चरम पर है तमाम भर्तियों ने घोटाले किए जा रहे हैं ।इसके अलावा उत्तराखंड सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम नहीं कर रही ।जिससे प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार अपने वादे से मुकर रही है ।सभी नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार अपने अपने लोगों को सरकारी नौकरी में स्थान दे रही है जो नियमों के विरुद्ध है ।जिलाध्यक्ष गावा और शर्मा ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में यात्रा निकाली जाएगी जो कांग्रेस को एकजुट करेगी ।उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी विचारधारा से भटक गई है।ओर देश की जनता कांग्रेस और देख रही है।