भोंपूराम खबरी,टिहरी। आज सुबह जौनपुर ब्लॉक के रौतु बेली के पास 400 मीटर गहरी खाई में मारूति सेलेरियो कार गिरने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में चालक के सिवा कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था। घटना आज सुबह लगभग 9:20 पर हुई। देहरादून से उत्तरकाशी जा रही एक मारुति सेलेरियो कार अलमस से दो किमी पीछे संगकोटी तोक में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण गहरी खाई में जा गिरी, जिससे कि देहरादून निवासी अजय शर्मा की इस दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई।