किसानों के गन्ना व धान भुगतान शीघ्र किये जाने की मांग 

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व किसान नेता डॉ गणेश उपाध्याय ने जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को पत्र लिखकर किसानों के धान व गन्ने के बकाया का भुगतान करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि लगभग 6 माह पूर्व राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय की खंडपीठ में 48 घंटे से लेकर 1 सप्ताह के भीतर किसानों के बकाये का भुगतान करने का हलफनामा पेश किया था। ऐसे में न्यायालय की अवमानना हो रही है।

डॉ उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में किसानों का लगभग 1 लाख 10 हजार क्विंटल धान का 20 करोड़ 54 लाख रुपये का सरकार द्वारा भुगतान किया जाना शेष है। साथ ही चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों का लगभग 550 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जाना है। किच्छा शुगर फैक्ट्री ने मात्र 59 करोड़ रु का भुगतान किया है, जबकि 60 करोड़ रु का भुगतान शेष है। ऐसे में सरकार द्वारा किसानों के बकाया भुगतान न करने से किसान बेहद परेशान है। उन्हें आगामी फसल की बुवाई के लिये धनराशि की आवश्यकता है। नवीन वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ होने पर किसानों को स्कूलों में बच्चों के एडमिशन, किताबें, पारिवारिक बीमारी, शादी विवाह के लिये धन की आवश्यकता सर्वाधिक होती है। यदि समय से किसानों का भुगतान नहीं किया गया तो वह साहूकारों से कर्ज लेने को मजबूर होंगे।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड में सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल की गयी है। इसके बावजूद भी किसानों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने डीएम रंजना राजगुरु से किसानों के बकाया का भुगतान जल्द से जल्द कराने की मांग की है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *