भोंपराम खबरी। जीआरडी इंटरनेशनल स्कूल रूद्रपुर के प्रांगण में कुमाऊं विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल महिला प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाचार्य एवम निदेशक एजे बट्सर द्वारा किया गया उन्होंने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को अनुशासित होकर खेलने को कहा तथा खेल में और मेहनत करने को कहा और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन कियाl
क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊ युनिवरसिटी नैनीताल डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में पांच महाविद्यालयों की टीम भाग ले रही है जिसमें प्रथम मैच डीएसबी केंपस नैनीताल और राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के मध्य हुआ जिसमें काशीपुर की टीम को डीएस बी नैनीताल ने 1 अंको के मुकाबले 5 अंको से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया दूसरा मुकाबला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के मध्य हुआ जिसमें रुद्रपुर महाविद्यालय ने रामनगर को 2 अंको के मुकाबले 7 अंको से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया l
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला डीएसबी केंपस नैनीताल और एमबी महाविद्यालय हल्द्वानी के बीच हुआ जिसमें एमबी महाविद्यालय हल्द्वानी ने नैनीताल को 0 अंकों के मुकाबले07 अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कियाl
फाइनल मुकाबला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर और एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के मध्य खेला गया जिसमें एमबी महाविद्यालय ने रुद्रपुर महाविद्यालयों को 3 अंको के मुकाबले 4 अंकों से पराजित कर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीत लिया l
प्रतियोगिता के निर्णायक रघु रावत ।,दीपचंद पंत,सैयद गुलाम रजा, अंकुश रोटेला , गौरव जोशी थे l
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण जीआरडी इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य एजे बर्ड्सर द्वारा किया गया l प्रतियोगिता के अवसर पर राजेश कुमार , सुरेंद्र सिंह नेगी, डॉ. हरीश चंद्र पाठक, सुदर्शन कुमार, लोकेश चंद्र पांडे, सुनील कुमार, रंजीत सिंह, राजेंद्र कुमार,नितीश कुमार. गोविंद सिंह परिहार, धीरज चौधरी सहित सभी महाविद्यालयों की टीम मैनेजर एवं प्रशिक्षक शामिल थेl क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊँ विश्व विद्यालय नैनीताल ने बताया की प्रतियोगिता में कुमाऊँ विश्व विद्यालय की टीम का चयन किया गया है चयनित टीम नवंबर माह में अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने चौधरी रणबीर विश्वविद्यालय हरियाणा जाएगीl