भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। तिलकराज कपूर बाल विकास सरस्वती शिशु मंदिर गांधी कालोनी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की पूर्व संध्या पर राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 34 प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता ने सर्वधर्म संभाव का संदेश भी दिया। प्रतियोगिता में शामिल 34 प्रतिभागियों में से 10 प्रतिभागी मुस्लिम समुदाय के थे। प्रतियोगिता के निर्णायक बाल विकास सरस्वती शिशु मंदिर रम्पुरा के प्रधानाचार्य उमेश, बाल विकास सरस्वती विद्या मंदिर रम्पुरा के प्रधानाचार्य यशवंत, तिलकराज कपूर स्मृति बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगतपुरा के प्रधानाचार्य विरेन्द्र,तिलकराज कपूर बाल विकास सरस्वती शिशु मंदिर गांधी कालोनी के प्रबंधक राजेन्द्र अरोरा व समाजसेवी सलोनी थे। प्रतियोगिता में राधा कृष्ण के रूप में सभी धर्मों के बच्चे आकर्षण का केन्द्र बने रहे। प्रधानाचार्य किशोर चन्द्र भट्ट ने सभी निर्णायकों सहित प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि सेवा प्रकल्प संस्थान द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान निर्धन व बनवासी वर्ग में शिक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं। यह प्रकल्प रूद्रपुर में विभिन्न समाज उपयोगी कार्य व बालिका छात्रवास भी संचालित करता है। संस्थान के प्रत्येक कार्यक्रम में सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग बढ़ चढ़कर भागीदारी करते हैं ।कार्यक्रम में आशीष, शिवम कुमार, गीता राम, बबीता, कुमुद, रश्मि, नीतू, प्रियंका, सुषमा, सावित्री आदि अभिभावक व विद्यालय स्टॉफ मौजूद था।