कॉविड संक्रमित मरीजों के इलाज में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त- डीएम

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर – जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागर में देर सांय कोविड संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुये अस्पतालों की व्यस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक ली। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि नागरिक अस्पताल खटीमा, इएसआईसी अस्पताल रूद्रपुर व मेडिकल कालेज में मरीजो के बेहतर उपचार हेतु चिकित्सक, नर्स, वार्ड बाॅय आदि की बेहतर व्यवस्थाओं हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आवश्यकतानुसार अस्पतालों में आॅक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कुम्भ मेले से वापस आने वाली सभी एम्बुलेंसो को आवश्यकतानुसार सभी अस्पतालों में लोगों की सुविधा हेतु रखा जाये। उन्होने कहा कि मरीजो को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि मरीजो के ईलाज में यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि मेडिकल कालेज में कोविड संक्रमित मरीजो व उनके परिजनो की सहायता हेतु हेल्प डेस्क की तत्काल स्थापना की जाये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/नोडिल अधिकारी कोविड हास्पिटल मैनेजमैन्ट बंशीधर तिवारी, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ डां0 डीएस पंचपाल, एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना, ड्रग इन्सपेक्टर सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *