भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कोटद्वार के लकड़ीपड़ाव क्षेत्र में तीन युवतियों की चोटी काटने की जानकारी मिलने की बात करते हुए इस कांड में लिख अब्दक्टों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि चोटी काटने वाला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। आज नगर निगम के लकडीपड़ाव में एक व्यक्ति ने तीन युवतियों की चोटी काट दी। तीनों युवतियां उस समय एक कपड़े की दुकान में खरीदारी कर रही थीं।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि एक व्यक्ति काफी समय से लकडीपडाव क्षेत्र में घूम रहा था। इसी दौरान उसने कपड़े की दुकान में खरीदारी करते हुऐ तीन युवतियों के बाल काट दिये और वहां से फरार हो गया। इस घटना से क्षेत्र की महिलाओं में भय का माहौल बना हुआ है।
धीरेंद्र प्रताप ने चुटिया गैंग से जुड़े अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है और चेतावनी दी है यदि इस गैंग से जुड़े भक्तों को तत्काल गिरफ्तार ना किया गया तो वे सरकार की हीला हवाली के विरुद्ध सत्याग्रह करेंगे।