भोंपूराम खबर,रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी जनपद उधम सिंह नगर के अवैध शराब नशा जुआ सट्टा करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी उधम सिंह नगर द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 04.07.22 की देर रात्रि तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सट्टा करते हुए खटीमा क्षेत्र के 4 अभियुक्तों क्रमश 1. फरीद उर रहमान पुत्र सईद उर रहमान निवासी वार्ड नंबर 6 गोटिया इस्लाम नगर खटीमा 2.सरफराज पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी उपरोक्त 3.मोहम्मद आसिफ पुत्र रशीद अहमद निवासी उपरोक्त 4.सद्दाम अहमद पुत्र लियाकत अहमद निवासी जमोर खटीमा को राजीव नगर थाना झनकईया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों के पास से 02 अदद मोटर साइकिल, मोबाइल फोन,सट्टा डायरी पेन व ₹6000 नगद बरामद किए गए। अभियुक्त गण तमिलनाडु प्रीमियर लीग मैं सट्टा लगा रहे थे पूछताछ में चारों अभियुक्त गण द्वारा आगे सट्टा नदीम निवासी गोटिया इस्लामनगर,लियाकत निवासी वार्ड नंबर 6 गोटिया इस्लामनगर, जसवीर जस्सू कंजाबाग रोड खटीमा व ओमी मेहता निवासी खटीमा चौराहा को सट्टा देने की बात कबूली है।अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना झनकईया में FIR NO.52/22 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।