भोंपूराम खबरी,गदरपुर। सभासद के यहां लाखों रुपए कीमती सोने चांदी के जेवरातो की चोरी का महज चंद घंटों में खुलासा करने वाली पुलिस टीम को गदरपुर व्यापार मंडल और युवा व्यापार मंडल के द्वारा 15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद सम्मानित किया जाएगा यह जानकारी देते हुए युवा व्यापार मंडल के महामंत्री नितिन छाबड़ा ने बताया कि गदरपुर पुलिस ने जिस तत्परता के साथ कुछ हीं घंटों में चोरी का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट का सारा माल भी बरामद कर लिया उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम होगी। नितिन छाबड़ा ने बताया कि उत्तराखंड की सबसे बड़ी चोरी का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैं जिसको देखते हुए नगर व्यापार मंडल एवं युवा व्यापार मंडल ने तय किया है कि 15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद उन्हें सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की जाएगी।