पंतनगर। विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय द्वारा नव आगन्तुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों, मूल्याँकन प्रणाली, छात्रवृत्ति, नियम-परिनियम, अनुशासन प्रणाली, करियर की संभावनाओं, आदि से अवगत कराने हेतु ओरियन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन आज वर्चुअल मोड में किया गया।
इस कार्यक्रम में डा. अलका गोयल अधिष्ठात्री गृह विज्ञान, ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें सामुदायिक शिक्षा पाठ्यक्रम, इसके उद्देश्य, मूल्यांकन के तरीकों एवं सामुदायिक शिक्षा प्राप्त करने के उपरान्त करियर की संभावनाओं आदि विषय से अवगत कराया।
सह-अधिष्ठात्री, छात्र कल्याण पूनम त्यागी ने विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों, पुस्तकालय सुविधा, छात्रवृत्तियां, अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियाँ व शिक्षा के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। महाविद्यालय के समस्त विभागाध्याक्षों ने अपने विभाग के पाठ्यक्रमों के उपरान्त किये जाने वाले पाठ्यक्रम एंव करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।
स्टाफ काउंसलर, डा. नीतू डोभाल ने गृह विज्ञान सोसायटी के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान सामजिक दूरी के नियमों का पालन भी किया गया।