भोंपूराम खबरी,गदरपुर। नेहरु युवा केन्द्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ वृक्षारोपण के साथ किया गया। साथ ही युवा विकास कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों को जागरुक किया गया l
नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी रविन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मुस्कान चावला द्वारा युवा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे युवा अधिकारी रविंद्र सिंह ने कहा कि पूरा देश आजादी के 75 वे स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहा है उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए हर घर तिरंगा अभियान और स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है उन्होंने ग्राम गोपाल नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया इस दौरान रविंद्र सिंह ने सभी ग्राम वासियों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के साथ जागरूकता अभियान में शामिल होने की अपील की। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सभासद पारस मुंजाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राध्यापिका रेखा रानी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मीनाक्षी, कमलजीत कौर ,वंशिका, सिमरन, काजल, प्रियंका , इश्मीत ,मनप्रीत, सोनू, सहित तमाम लोग मौजूद रहे l