चंदोला होम्योपैथी कालेज को मिली एमडी होम्यापैथी पाठ्यक्रम की अनुमति

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर किच्छा रोड लालपुर में स्थित चंदोला होम्योपैथी मेडिकल कालेज में अब एमडी होम्योपैथी का पाठ्यक्रम भी शुरू होगा। इसके लिए शासन ने अनुमति दे दी है। रविवार को प्रदेश के वन पर्यावरण, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री हरक सिंह रावत ने कालेज में एमडी होम्योपैथी संस्थान के नए भवन की आधारशिला रखी। नए भवन के शिलान्यास के मौके पर कैबिनेट मत्रंाी हरक सिंह रावत ने चंदोला मेडिकल कालेज के एमडी डा. किशोर चंदोला को बधाई देते हुए चंदोला होम्योपैथी कालेज द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर चिकित्सा के साथ साथ चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से प्रयास कर रही है। उन्होनंे कहा कि चंदोला कालेज ने होम्योपैथी चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान कायम करने के बाद कोरोना मरीजों के उपचार में भी अहम भूमिका निभाई जा रही है। उन्होनंे कहा कि चंदेाला मेडिकल कालेज में एमडी होम्यापैथी का पाठ्यक्रम शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान चंदोला होम्योपैथी कालेज के एमडी डा. किशोर चंदोला ने बताया कि अभी तक चंदोला मेडिकल काॅलेज में केवल बीएचएमएस की पढ़ाई होती थी अब होम्योपैथी के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने वाले राज्य के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों के छात्र- छात्राएं भी चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज से एमडी होम्योपैथी डिग्री कोर्स की पढ़ाई कर सकेंगे। नई उपलब्धि पर काॅलेज के एमडी डाॅ.किशोर चंदोला ने राज्य सरकार का आभार जताते हुए यह बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर और अत्याधुनिक चिकित्सा शिक्षा देने में चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज निरंतर प्रयासरत रहेगा। डा. चंदोला ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा के साथ ही चंदोला एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज परिसर में 30 बेड के अस्पताल के अलावा वर्तमान समय में 50 बेड का अत्याधुनिक कोविड-19 हाॅस्पिटल भी संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा 100 बेड का ट्रामा हाॅस्पिटल भी होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज परिसर में कुशलता संचालित किया जा रहा है। यहां आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निशुल्क इलाज की सुविधा भी चंदोला एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा मुहैया कराई जा रही है। इस अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला, वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री सुरेश परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा,किच्छा मंडी समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेंद्र सेमवाल,भाजपा नेता हेमंत नरूला सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *