चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा को टाॅप करने वाले युवक को किया सम्मानित

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के बल पर सीए की परीक्षा को टॉप कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले होनहार युवक को नगर के व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने सम्मानित कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अनाज मंडी निवासी राजीव अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा को सर्वाधिक अंको से पास कर अपने माता-पिता के साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है सीए की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजीव अग्रवाल के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनकी सफलता को देखते हुए नगर के व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने उन्हें सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान राजीव ने परीक्षा में पास होने का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।

बताया कि स्कूल के समय से ही माता-पिता व गुरुजनों के द्वारा दी गई शिक्षा को ध्यान में रखते हुये उन्होंने हमेशा शिक्षा को ही महत्व दिया। जिसके बल पर उन्होंने इस काॅम्पटीशन के माहौल में भरपूर मेहनत कर परीक्षा में टाॅप किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने 12वीं की परीक्षा स्थानीय मोनाॅड पब्लिक स्कूल से पास की थी। राजीव ने कहा कि सच्ची लगन और कड़ी मेहनत करने वालों की कभी हार नही होती। उन्होंने अन्य युवाओं को भी संदेश देते हुए कहा कि हर एक को अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। वही राजीव के पिता अनिल कुमार ने बताया कि राजीव हमेशा से ही पढ़ाई पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित रखता था ओर उसी मेहनत की वजह से उसने यह मुकाम हासिल किया है उन्होंने कहा कि हर एक विद्यार्थी को अपने माता-पिता के अलावा विशेष कर गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उन्हें के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से वह अपने मुकाम को आसानी से हासिल कर सकते हैं। राजीव की माताजी मधु ने बताया कि राजीव की सफलता पर उन्हें बहुत खुशी है। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, सभासद मनोज गुम्बर, सभासद परमजीत सिंह पम्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *