रूद्रपुर। आकर्षक गतिविधियों की श्रृंखला की वार्षिक परंपरा को आगे बढ़ते हुए चेतना स्टूडेंट विंग, पंतनगर के स्वयंसेवकों ने वार्षिक व्यक्तित्व विकास प्रतियोगिता उद्धव का आयोजन किया। यह आयोजन ऑनलाइन पांच चरणों में आयोजित किया गया। 30 दिसंबर को एलिमिनेटर राउंड के साथ शुरू हुई प्रतियोगिता अंतिम राउंड, एक्सपेडिटो के साथ रविवार को समाप्त हुई। अंतिम राउंड का आयोजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म गूगल मीट पर रैपिड फायर राउंड के रूप में किया गया था। प्रतियोगिता के सभी ग्यारह फाइनलिस्टों ने सीमित समय में विज्ञान, खेल, प्रौद्योगिकी और कला के विभिन्न क्षेत्रों से सवालों की एक श्रृंखला का जवाब देने के लिए भाग लिया। जिसमें प्रतियोगिताओं की प्राण-पोषक श्रृंखला में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर की छात्रा पलक चतुर्वेदी विजेता रही। वही दूसरे स्थान पर रहे कॉलेज ऑफ फिशरीज से सुमित जोशी रहे। परिणामों की घोषणा मुख्य अतिथि डॉ एके उपाध्याय प्रोफ़ेसर वेटरनरी पब्लिक हेल्थ एंड एपिडेमियोलॉजीए कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेस ने की।