रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ने कहा है कि छतरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनाने की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सिडकुल की स्थापना के बाद इस मार्ग पर आवाजाही बढ़ी है और छतरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर हमेशा जाम की स्थिति रहती है। जनहित में इस पर फ्लाईओवर बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है।
शर्मा पिछले 10 दिनों से औद्योगिक आस्थान जयनगर मार्ग पर धरने पर बैठे कांग्रेस नेता किशोर कुमार को समर्थन देने पहुंची थी। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह इस समस्या का संज्ञान लेकर जल्दी से जल्दी इस स्थान पर फ्लाईओवर बनाएं।
शर्मा के साथ आनंद खेड़ा के प्रधान चौधरी इंद्रपाल सिंह, अमरपुर के ग्राम प्रधान संजीत विश्वास, बीडीसी सदस्य कौशल विश्वास, निगम पार्षद प्रीति साना, रामा धारी गंगवार, नित्यानंद मंडल, सरोज रानी, दलजीत सिंह संधू, रामप्रसाद, उमा सरकार, राकेश यादव, नितिन, मंगल सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, हरेंद्र यादव, केशव पाइ, अनिल शर्मा, भुवन चंद्र भट्ट सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।