भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। दुकान में आई महिला से छेड़छाड़ कर रहे दुकानदार को आस पास को लोगों ने पीटकर घायल कर दिया। मामले में महिला की ओर से दुकानदार के खिलाफ तहरीर सौंपी गयी है। खेड़ा निवासी महिला ने बताया कि वह मोहल्ले के ही एक दुकान में उपहार खरीदने के लिए गई हुई थी। उपहार खरीदने के बाद जब कीमत पूछी तो दुकानदान ने उसका मूल्य 1350 रुपये बताया। जिस पर उसने दुकानदार से कुछ रुपये कम करने को कहा। जिसके बाद दुकानदार ने उससे छेड़छाड़ करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया। महिला का आरोप है कि इसके बाद वह उसे खिंचकर दुकान के अंदर ले जाने लगा। यह देख उसने शोर मचाते हुए अपना हाथ छुड़ाया और भागकर बाहर आ गई। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और आरोपित दुकानदार की धुनाई लगा दी। जिससे वह भी घायल हो गया। इस पर किसी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और आरोपित दुकानदार को हिरासत में ले लिया। बाद में महिला पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे और आरोपित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर सौंपी।