भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। एमएमटी फैक्ट्री में थिनर टैंक साफ करने के दौरान तीन मजदूर गैस लगने से बेहोश हो गए। पुलिस के मुताबिक खेड़ा निवासी सुरेश, सचिन और रमेश देहाड़ी मजदूर हैं। रविवार सुबह नगर निगम के पास से प्रीत विहार निवासी प्रकाश तीनों को सिडकुल के सेक्टर 10 स्थित एमएमटी फैक्ट्री में मजदूरी कराने के लिए ले गया था। जहां उनसे थिनर टैंक की सफाई करने को कहा गया। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह थिनर टैंक की सफाई करने के लिए उतरे तो गैस लगने से बेहोश हो गए। यह देख फैक्ट्री अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक ही हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल पहुंचकर तीनों मजदूरों का हाल जाना। चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।