भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा का सावन माह में तुलसी पौधे वितरण अभियान जारी रहा। सावन के दूसरे सोमवार को शर्मा भदईपुरा के प्राचीन शिव मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना की।शिवलिंग पर गंगाजल चढाने के बाद शर्मा ने दर्जनों महिलाओं को तुलसी के पवित्र पौधे भेंट किये। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि सावन के महीने में वह प्रतिवर्ष 5000 तुलसी के पौधों का वितरण करती हैं और इस वर्ष भी उन्होंने सावन के पहले सोमवार से यह अभियान शुरू किया है। यह अभियान पूरे महीने अनवरत जारी रहेगा। शर्मा ने कहा कि तुलसी की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है। यह मोक्षदायिनी है और गंगा जल की तरह पवित्र है। इस अवसर पर शर्मा के साथ कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, अजय यादव, रवि कठेरिया, कमलेश गुप्ता, राजवीर शर्मा, राजीव यादव, संदीप, थापा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।