जिलाधिकारी ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को देखते  हुये जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी  रंजना राजगुरू ने उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान के सभागार में मंगलवार से शनिवार तक  चलने वाली कुमांऊ मण्डल के रिटर्निग आफिसर एवं सहायक रिटर्निग आफिसर प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। उन्होने सभी आरओ, एआरओ को कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को गम्भीरता से लेने की जरूरत है। क्योकि निर्वाचन कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है।

जिलाधिकारी रंजना ने  कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराया जाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो भी चुनाव से सम्बन्धित जानकारी दी जायेगी उसे अच्छी तरह समझे ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। । इस अवसर पर यूआईआरडी के निदेशक पालिवाल, अपर जिलधिकारी डाॅ ललित नारायण मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी, प्रतिभा पारिक, एमए सैयद सहित कुमांऊ मण्डल के आरओ, एआरओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *