भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कोरोना नियंत्रण के लिए टीकाकरण की भूमिका किसी से छुपी नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर ने कई राज्यों में दस्तक दे दी है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक टीकाकरण का प्रयास कर रहा है। जिले में अब तक हुए टीकाकरण में सबस अधिक वैक्सिनेशन रुद्रपुर में हुआ है । रुद्रपुर में अबतक 186114 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में लगातार टीकाकरण किया जा रहा है । हालांकि वैक्सीन की कमी के चलते कई दिनों तक टीकाकरण की गति पर ब्रेक लगा था । बीते कई दिनों से वैक्सीन की उपलब्धता के बाद जिले में टीकाकरण जारी है । जिले में सर्वाधिक टीकाकरण रुद्रपुर ब्लॉक में किया गया। जहां 134425 की जनसंख्या में 186114 वैक्सीन लगाई गई है, केवल रुद्रपुर में संचयी उपलब्धता 100 के पार 138 प्रतिशत की है। जिले के अन्य ब्लॉकों खटीमा में 65.73 प्रतिशत, सितारगंज में 60.99 प्रतिशत, किच्छा में 58.58 प्रतिशत, गदरपुर में 61.12, बाजपुर में 51.95 प्रतिशत, काशीपुर में 64.05 प्रतिशत और जसपुर में 58.75 प्रतिशत वैक्सीन आबादी के अनुसार लगाई गई । आबादी के मुताबिक जिले में अबतक 67.75 प्रतिशत वैक्सीन लगाई गई हैं । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र मलिक ने बताया कि टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है । उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन भी जिले में वैक्सीन लगाई गई ।