जिले में 28 सेण्टर पर हुआ कोविड वैक्सीनेशन का ड्राई रन 

रुद्रपुर।कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए जनपद में 28 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये है जिसमे स्वास्थ्य कर्मचारियों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) किया गया। जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू के निर्देशानुसार जोनल मजिस्टेªट व सैक्टर मजिस्टेªट ने सभी वैक्सीनेशन संेटरो का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन के लिए की गयी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया व सम्बन्धित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वैक्सीनेशन की जानकारी लेते हुये कहा कि वैक्सीनेशन के पश्चात 30 मिनट तक लोगों को आब्जर्वेशन कक्ष में रखा जाये ताकि उसे कोई परेशनी होने पर तत्काल इलाज किया जा सकें।  निरीक्षण के दौरान हेल्थ वर्कर की ड्यूलिस्ट तैयार रखी गई थी जिसकी एक प्रति मुख्य गेट पर लगे सुरक्षा कर्मी, दूसरी प्रति कमरा नंबर दो में कार्य कर रहे वेरीफायर एवं तीसरी प्रति वैक्सीनेटर के पास उपलब्ध थी। सुरक्षा कर्मी द्वारा प्रत्येक कर्मी जिसका नाम सूची में अंकित था, उसकी जांच कर गेट के अंदर कमरा नंबर एक वेटिग रूम में ठहरने के लिए भेज रहे थे। वैक्सीनेशन के लिए उन्हें कमरा नंबर दो में आने पर वैरीफायर द्वारा अपनी सूची से आधारकार्ड या अन्य आइडी से मिलान कर वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेटर के पास भेजा गया, वैक्सीनेटर अपनी सूची में नाम मिलानकर टीकाकरण कराया। टीकाकरण के बाद वैरीफायर कोविन एप को अपडेट किया, फिर वैक्सीनेशन प्राप्त कर्मी कमरा नंबर तीन में 30 मिनट के लिए आब्जर्वेशन रूम में ठहराया गया व निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन गाईड लाईन के अनुसार जनपद में सभी व्यवस्थाये ठीक पायी गयी।

वैक्सीनेशन के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद में 28 वैक्सीनेशन सेंटर चिन्हित कियें गये हैं जिसमे खटीमा में नागरिक चिकित्सालय, प्रयास हास्पीटल व रतूडी हास्पीटल, सितारगंज में सा0स्वा0 केन्द्र, सीएचसी नानकमत्ता, पीएचसी शक्तिफार्म, प्रयास हास्पीटल, किच्छा में सा0स्वा0 केन्द्र किच्छा, शांतिपुरी, पंतनगर, सूरजमल हास्पीटल, रूद्रपुर में जे0एल0एन0 रूद्रपुर, मेडिसिटी हाॅस्पीटल, गौतम हास्पीटल, अमृत हास्पीटल, गदरपुर में सा0स्वा0 केन्द्र गदरपुर, निदेशपुर, गूलरभोज, बाजपुर में सा0स्वा0 केन्द्र बाजपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केलाखेडा सुल्तानपुर पट्ट, काशीपुर में एलडी भट्ट चिकित्सालय, उजाला अस्पताल, प्रकाश हास्पीटल, पीएचसी नारायाण नगर, जसपुर में सा0स्वा0 केन्द्र जसपुर, पीएचसी गढीनेगी, पीएचसी पतरामपुर शामिल है जिसमे चिन्हित स्वास्थ्य कर्मचारियों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) सफलता पूर्वक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *