जिले से 38 खिलाड़ी उत्तराखंड राज्य कराटे प्रतियोगिता में ले रहे भाग 

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  देहरादून में होने वाली 18 वीं उत्तराखंड राज्य कराटे प्रतियोगिता हेतु जिला उधम सिंह नगर की 38 खिलाड़ियों की टीम रवाना हो गयी है। 28 से 29 अगस्त को होने वाली इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए कराटे एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर के मुख्य प्रशिक्षक व अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उक्त राज्य कराटे प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखण्ड कराटे डो एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले से 14-15 वर्ष आयु वर्ग बालिका में 4 खिलाड़ी तथा बालक वर्ग में 6 खिलाड़ी जिले से प्रतिभाग कर रहे हैं। इसी तरह 16-17 वर्ष आयु वर्ग बालिका में 3 खिलाड़ी तथा बालक वर्ग में 2 खिलाड़ी भाग लेंगे। 18-21 वर्ष आयु वर्ग बालिका में 6 खिलाड़ी तथा बालक में 5 खिलाड़ी और सीनियर आयु वर्ग महिला में 3 खिलाड़ी तथा पुरूष में 9 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

सिंह ने बताया कि उक्त राज्य कराटे प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता हेतु उत्तराखण्ड राज्य कराटे टीम में चयनित किया जाएगा। कहा कि खिलाड़ियों ने उक्त प्रतियोगिता के लिए पूर्ण तैयारी की है तथा सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु उत्साहित है ओर जिले के खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले को गौरवान्वित करेंगे।

खिलाड़ियों के जिला टीम में चयनित होने पर करन मण्डल, कोमल बत्रा, सिमरन कौर, नैन्सी सागर, कृष्णा साना, योगेश चन्द्र, अर्जुन मण्डल, सूरज बुध, हिमांशु कुमार, कुमकुम, कार्तिक नेगी, अनिल कुमार आदि खेल प्रेमियों ने सभी खिलाड़ियों शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *