भोंपूराम खबरी। श्री दुर्गा यात्रा समिति द्वारा हिमांचल प्रदेश से लाई गई माँ ज्वाला जी की ज्योती का बहुत ही भव्य स्वागत हुआ। सबसे पहले स्वागत ऊना हिमांचल प्रदेश में होटल माया में संजय शर्मा ,ओमकार जी और सिंगला जी के परिवार द्वारा किया गया है जहाँ पर सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया और ज्वाला ज्योती का स्वागत किया गया। ओर अंबाला में हैप्पी जी के परिवार द्वारा माँ की ज्योती ओर सभी भक्तों का फूल माला से स्वागत किया और सभी को लंगर का प्रशाद दिया गया। आगे काशीपुर में दिनेश जी मावे वालो के परिवार द्वारा अपने आवास पर बहुत ही सून्दर स्वागत किया और सभी को दुपहर का भोजन कराया गया सभी भक्तों ने यहाँ पर भजन कीर्तन भी किया
आगे यात्रा का स्वागत गदरपुर ओर जाफरपुर में दुलचंद जी परिवार मन्नू आहूजा द्वारा किया और सभी को प्रशाद वितरित किया। साथ ही रुद्रपुर में एम बी प्लाई बोर्ड में हरिचंद मिड्डा जी ,रमेश मिड्डा जी के परिवार द्वारा भी स्वागत किया गया। ऐसे से स्वागत एलायंस गेट पर भी आनंद कुमार , विशाल आनद ,ओर समीर आनद के परिवार की ओर से भी किया गया और सभी पर पुष्प वर्षा की गई।
साथ ही आगे गल्ला मंडी पर ज्योती का स्वागत पूरे दुर्गा मंदिर सभा रेणु अरोरा , गुरशरण बब्बर , किशन नारंग, द्वारा ,ओर शहर विधायक शिव अरोरा , मेयर रामपाल सिंह , प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ,प्रीत ग्रोवर, पंजाबी सभा के जिला अध्य्क्ष केवल बत्रा ,पूर्व पार्षद सोनू अनेजा , व्यापार मंडल अध्य्क्ष, संजय जुनेजा , हरीश अरोरा , राजकुमार सीकरी ने किया और ज्वाला ज्योती को वहाँ से रथ में रखकर आगे ले जया गया और पंचमन्दिर में भी स्वागत हुआ यहाँ सभा के अध्य्क्ष महेश बब्बर , महामंत्री
ओमप्रकाश अरोरा , आनद कुमार , विजय जग्गा , राकेश सुखीजा , विजय विरमानी , नन्द लाल भुड्डी ओर पूरी महिला सभा द्वारा किया गया
आखिर में ज्वाला ज्योति को नवरात्रि तक दुर्गा मंदिर में स्थापित किया गया और भक्तो के दर्शनार्थ रखा गया
यात्रा में दर्शन करने वालो में संयोजक वेद ठुकराल , महंत राजीव ठक्कर , किशन मेहता , प्रवक्ता पवन गाबा पल्ली , काका नारंग, मोहित बत्रा, भगवत कथा वाचक श्री लाडली जी ,राधे श्याम, राजेन्द्र अग्रवाल, रीता मेहता , अमित दुआ , एकता दुआ , किशन सुखीजा , पंकज शर्मा, गीता सुखीजा,अंश कक्कड़, विपिन अरोरा ,सुनीता सिंह, डॉ आर के गुर ,ओम वीर सिंह, कृष्ण पद विश्वास,शुभा ,मिथुन मिस्त्री, प्रियंका,अशोक चोपड़ा, वीना रानी , दुलाल व्यापारी नरेंद्र सरकार, संजीव ,विकास ,विनोद जायसवाल आदि यात्री थे