डीएम ने की कोविड वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा 

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कलेक्ट्रेट सभागार में वर्चुअल माध्यम से जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारी व चिकित्सा अधीक्षकों से कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्यो की गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर वैक्सीनेशन शत प्रतिशत नहीं हो पा रहा है वहां लिस्ट तैयार कर छूट गए लोगों को विशेष अभियान चलाकर वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें।
डीएम राजगुरु ने सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर वैक्सीनेशन से वंचित लोगों की लिस्ट तैयार हो गयी है वे सीएमओ डाॅ डीएस पंचपाल व वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी डाॅ हरेन्द्र मलिक से समन्वय कर वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि प्रतिदिन कम से कम प्रत्येक विकास खण्ड में आठ हजार से अधिक वैक्सीनेशन होना चाहिए ताकि लक्ष्य को समय पर पूर्ण किया जा सकें। उन्होंने सीएमओ व एसीएमओ को निर्देश दिये कि वे फील्ड में जाकर मॉनिटरिंग करें व प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के कार्यो में यदि कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो वे सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराये ताकि समस्या का त्वरित गति से समाधान किया जा सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, एएसपी मिथलेश सिंह, जिला विकास अधिकारी डाॅ महेश कुमार, डाॅ अविनाश खन्ना, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, कौस्तुभ मिश्रा, डीपीआरओ विद्या सिंह सोमनाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी सहित वर्चुअल माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी व चिकित्साधिकारी जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *