भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। सर्वधर्म संभाव के तहत दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में क्रिसमस पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में ईशा मसीह के जीवन से जुड़े हुए अनेक कार्यक्रम छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कस्तूरी लालजी ने कहा कि विद्यालय ही वो माध्यम है जहाँ पर छात्र का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि यीशु मसीह का जीवन मानवता के यीशु मसीह के जीवन मानवता के लिए समर्पित था।
सिंह ने आगे कहा मज़हब कोई भी हो वहीं व्यक्ति श्रेष्ठ है जो सभी का आदर कर उनको अपने जीवन में चरितार्थ कर सके। कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सभी छात्रों और अभिभावकों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिगन्त हुरिया एच.आर. नारी फार्मास्युटिकल, विजय अग्रवाल अध्यक्ष अग्रसेन हॉस्पिटल, पिंकी सिंह एच.आर.हेड,दाना इंडिया, कस्तूरी लाल लेखक ,कवि एवं सामाजिक कार्यकर्ता , हरनाम चंद गुरु उपस्थित रहें।