तीज के रंग हमारे संग को लेकर प्रतियोगिता आयोजित,दिशा साहनी बनी तीज क्वीन

भोंपूराम खबरी,गदरपुर।  प्रेस क्लब के सौजन्य से आयोजित ‘तीज के रंग हमारे संग’ 2022 प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर जमकर धमाल मचाया। प्रियांशी को मिस गदरपुर के खिताब से नबाजा गया। वहीं महेंदी प्रतियोगिता में रोहिणी, डांस में प्रियंका कक्कड़, दिशा साहनी तीज क्वीन बनाई गई।

आवास विकास स्थित एक बारात घर में गदरपुर प्रेस क्लब द्वारा तीज महोत्सव पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जबकि प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष जयकिशन अरोरा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस प्रतियोगिता में मिस गदरपुर, मेहंदी, नृत्य, दादी पोती एवं तीज क्वीन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व रेड रोज कान्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा मां सरस्वती वंदना करते हुए नृत्य की शानदार व मनमोहक प्रस्तुति दी गई इसके उपरान्त विभिन्न प्रतियोगितायें शुरु हुई। जिसमें 12 से 20 वर्ष में नृत्य प्रस्तुत कर धमाल मचाते हुए उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं 21 से 45 वर्ष की महिलाओं के नृत्य प्रतियोगिता में नृत्य प्रस्तुत कर धमाल मचाया। वहीं तीज क्वीन प्रतियोगिता में अपनी चाल-ढाल एवं सौन्दर्य की प्रस्तुति कर अपना रंग जमाया। कलात्मक मेहंदी प्रतियोगिता में हाथों को मेहंदी से सजाया गया। प्रतियोगिता में दिव्यांशी गाबा को जज, जबकि संस्थापिका की जिम्मेदारी सोशल वेलफेयर सोसाइटी किच्छा एवं एडवोकेट सुशीला मेहता बिष्ट को सौंपी गई जिनके द्वारा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें मिस गदरपुर प्रियंशी चुनी गयी, नंदनी खेड़ा द्वितीय, आरती अरोरा तृतीय, मेहंदी प्रतियोगिता में रोहिणी प्रथम, रुहानी अरोरा द्वितीय, खुशी तृतीय, डांस प्रतियोगिता में प्रियंका कक्कड़ प्रथम, नीलम द्वितीय एवं वंदना तृतीय रही,तीज क्वीन प्रतियोगिता में दिशा साहनी प्रथम, मनीषा छाबड़ा द्वितीय एवं अंकिता खुराना तृतीय स्थान पर रही। सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सीओ वंदना वर्मा द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में संचालिका तृप्ति अरोरा, प्रियंका पाहवा ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर महामंत्री गौरव बत्रा, कोषाध्यक्ष अमित तनेजा, जसपाल डोगरा, अमरजीत सिंह, विनोद कुमार धींगरा ,सुरजीत बत्रा, सुरेन्द्र चावला, अशोक छाबड़ा, शशांक त्यागी, शुभम बत्रा, सौरभ बत्रा, वैभव बत्रा,बाबा देवेन्द्र सिंह, मुकेश पाल,इन्द्रपाल सिंह, गीता पपोला, सुनीता आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *