तीन जिलों के लिए कोरोना वैक्सीन पहुची रूद्रपुर

रुद्रपुर। कुमाऊ के 3 जनपदों की कोविड 19 की वैक्सीन गुरुवार को देहरादून से ऊधम सिंह नगर जनपद लायी गयी। जहा से नैनीताल जनपद की 12 हजार जबकि चम्पावत के लिए 2600 वैक्सीन की डोज को सुरक्षा के साथ रवाना किया गया। उधम सिंह नगर जनपद में 8680 डोज को जिला मुख्यालय रुद्रपुर में सुरक्षा के बीच औषधीय स्टोर में रखा गया।
प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू होने जा रही वैक्सीनेशन को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व में सभी तैयारी की जा चूकि है। वही आज देहरादून से वैक्सीन की पहली खेप जिला मुख्यालय रूद्रपुर पहुची। वैक्सीन रुद्रपुर पहुचने के बाद चम्पावत ओर नैनीताल जनपद को वैक्सीन को रवाना किया गया। स्टोर में सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चाक चौबन्ध व्यवस्था की गई है। सीएमएसडी स्टोर पर 5 सीसीटीवी कैमरे और थ्री लेयर सुरक्षा लगाई है। स्टोर पर किसी भी कर्मचारी को जाने की अनुमति नहीं है। 16 जनवरी को लगने वाले वैक्सीनेशन में दो डॉक्टर, एक एएनएम ओर एक आशा कार्यकत्री को टीका लगाया जाएगा।
ऊधमसिंहनगर जिले के सीएमओ देवेन्द्र पंचपाल ने बताया कि कुमाऊ के औषधिय स्टोर पर उन्हें 23300 वैक्सीन पहुची है। जिसमे ऊधमसिंहनगर जिले में 8680 डोज है। चम्पावत जिले के लिए 2610 जबकि नैनीताल जनपद के लिए 12010 डोज प्राप्त हुई दोनों जनपदों को वैक्सीन भेजी जा रही है। 16 जनवरी को जिले के चार केंद्र रुद्रपुर, काशीपुर, बाज़पुर, खटीमा मे लगाई जाएगी। उन्होंने बताया की एक सेंटर में लगभग चार सौ स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *