तेज बहाव की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। रविवार पहाड़ों पर हो रही भारी बरसात के चलते नदी नाले और गधेरे उफान पर है। नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के गांजा निवासी ग्रामीण हैडाखान-लूगड के पास पवास गधेरे के तेज बहाव की चपेट में आ गया जिससे वह बह गया। घटनास्थल से काफी दूर ग्रामीण का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम जिले में हो रही भारी बरसात के बीच ओखलकांडा ब्लॉक गांजा निवासी 52 वर्षीय नरसिंह हल्द्वानी से टैक्सी वाहन से अपने घर गांजा को जा रहा था इस दौरान हैड़ाखान-लूगड के पास पवास गधेरे में अधिक पानी का बहाव होने के चलते टैक्सी चालक ने वाहन को गधेरे को पार नही किया । इस दौरान नर सिंह टैक्सी से उतारकर पैदल ही गधेरे को पार करने लगा तभी अचानक और पानी तेज आ गया। बताया जा रहा है कि लोगों ने उसको मना भी किया लेकिन वह घर जल्दी जाने के चलते गधेरे को पैदल ही पार करने लगा। ग्रामीण को बहता देख लोगों में चीख-पुकार मच गई सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए । गौरतलब है कि नैनीताल जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में रविवार देर शाम भारी बरसात हो रही है बरसात के चलते नाले और गधेरे उफान पर है । विधायक रामसिंह कैड़ा ने बताया कि हेड़ाखान मार्ग पर बलवा आ जाने के चलते रेस्क्यू टीम काफी देर बाद पहुंची देर रात उसका शव बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *