भोंपूराम खबरी,अल्मोड़ा। दन्या क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने रेडीमेड कपड़ों की एक दुकान को आग के हवाले कर दिया। उसकी चपेट में आई एक और दुकान भी खाक हो गई। इस आगजनी में दोनों दुकानों में रखा लाखों रूपये का सामान जल गया। शुक्रवार की आधी रात के बाद लगभग एक बजे जलाई गई दुकान की आग को आज सुबह बामुश्किल बुझाया जा सका। इन्ही दुकानों के पास स्टेट बैंक की शाखा भी है। बैंक आग से बाल बाल बच सका। मिली जानकारी के अनुसार दन्या बाजार स्थित मोहन सिंह की रेडीमेड की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते पड़ोस की सुभाष चंद्र जोशी की मोबाइल की दुकान के भी अपनी चपेट में ले लिया। रात को पिथौरागढ़ की ओर जा रहे एक आल्टो चालक नेदुकानों में आग लगी देखी तो उसने अगल-बगल की दुकानों में लिखे मोबाइल नंबरों में काल किया। जिसके बाद कुछ लोग एकत्र हुए। सके इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व आम लोगों की कड़ी मशक्कत से पांच घंटे बाद सुबह करीब 6 बजे आग पर काबू पाया जा सका। घटना के बाद जब पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति दुकान में आग लगाते हुए दिखाई पड़ रहा है। उसे मोहन सिंह की रेडीमेड की दुकान में आग लगाते हुए देखा गया। हालांकि फुटेज के आधार पर युवक की शिनाख्त नहीं की जा सकी है।