दुर्घटना में दोनों पैर गंवाने वाले पूर्व सैनिक को एक लाख की सहायता 

भोंपूराम ख़बरी रुद्रपुर।  सड़क हादसे में घायल हुए पूर्व सैनिक को विधायक राजकुमार ठुकराल के प्रयास से एक लाख की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से मिली है। विधायक ठुकराल ने उक्त धनराशि का चेक देव होम्स स्थित उनके निवास पर पहुंचकर प्रदान किया।
बता दें देवहोम्स बिगवाड़ा निवासी चन्दन पाठक भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद सिडकुल स्थित एस्कार्ट लिमिटेड कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम कर रहे थे। 25 जनवरी 2021 को ड्यूटी जाते समय सिडकुल में उन्हें एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में चन्दन पाठक के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गये। चिकित्सक की सलाह पर आपरेशन के बाद दोनो पैरों को काटना पड़ा। इसके बाद पाठक की पत्नी दीपा ने विधायक ठुकराल को पत्र देकर मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने की गुहार लगायी थी। पीड़ित के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें एक लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत हुई।
इस अवसर पर समाजसेवी विरेंद्र सिंह सामंती, पार्षद प्रमोद शर्मा, बिट्टू शर्मा, सीबी घिल्डियाल, मोर सिंह यादव, सत्यप्रकाश यादव, शांतनू सिंघल, ध्यान सिंह, राकेश गंगवार, निशांत गुप्ता, महिमा भारद्वाज, राज चैहान, अनिल बिन्, सीएम बागवान, मनमोहन अग्रवाल, हेमंत पाठक, मनीष गुप्ता, मनीष रंजन, योगेश सिंह, योगेश पाल, योगेन्द्र सिंह, वीके शर्मा, प्रशांत मोरे, दुर्गेश कुमार, धीरज गुप्ता, धर्मेन्द्र पासवान, हेमंत भंडारी, राजकुमार लोहानी, संजय योगी, कुलदीप सिंह, अजय चैहान, दिनेश भट्ट, केके काण्डपाल, ललित गंगवार, अजीत सिंह, प्रवीन कुमार, संदीप द्विवेदी, ओमप्रकाश गोस्वामी, चम्पा पाठक, दीपा पाठक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *