देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर आज से बैन

भोंपूराम खबरी। आज 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के उत्पादन, निर्यात, वितरण, स्टॉकिंग और इस्तेमाल पर एक जुलाई से प्रतिबंध लागू हो गया है। प्रतिबंध का पालन कराने के लिए नेशनल और स्टेट लेवल पर कंट्रोल रूम खुलेंगे। कार्रवाई के लिए स्पेशल इंफोर्समेंट टीमों का भी गठन होगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से शिकायतों के लिए ऐप लॉन्च किया गया है। देश में कई सारे प्रोडक्ट्स हैं, जिनमें प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है। चाहे फिर वो आपकी पसंदीदा कैंडी हो या फिर किसी भी चीज की प्लास्टिंग से पैकिंग। लेकिन अब से आपको सिंगल यूज ऑफ प्लास्टिक नजर नहीं आएगा। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 साल पहले सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने की शपथ ली थी। इसके बाद अब आज 1 जुलाई से इन रूल्स को पूरी तरह फॉलो किया जाएगा। आज से Single Use Plastic के इस्तेमाल पर बैन लगेगा। सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित करने के बाद प्लास्टिक स्टिक, फ्लैग्स, आइसक्रीम स्टिक्स, प्लास्टिक प्लेट्स, कप, गिलास, कटलरी, स्पून, स्ट्रॉ और आमंत्रण पत्र प्रतिबंधित हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *