भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से पिथौरागढ़-अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा आज से शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट से इस हेली सेवा की शुरुआत की। मुख्यमंत्री धामी ने झंडी दिखाकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट कंपाउंड स्थित नागरिक उड्डयन निदेशालय उत्तराखंड सरकार देहरादून में अल्मोड़ाए पिथौरागढ़ हेली सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे।