भोंपूराम खबरी। चम्पावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की 54121 के अंतर से ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने पर विधायक शिव अरोरा के निर्देशन पर उनके कैम्प कार्यलय पर भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मिष्ठान वितरण कर जशन मनाया। इस दौरान प्रीत ग्रोवर ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत को लेकर पूरे उत्तराखंड में खासा उत्साह है और जिसके चलते आज विधायक कार्यलय पर मुख्यमंत्री की प्रचण्ड जीत पर मिष्ठान वितरण किया। प्रीत ग्रोवर ने कहा चम्पावत उपचुनाव के शुरुवात से विधायक शिव अरोरा टनकपुर मण्डल के प्रभारी के रूप में दिन रात कार्य कर रहे थे उनके कुशल प्रबन्धन व संगठनात्मक अनुभव व मुख्यमंत्री की जनता में लोकप्रियता के चलते ऐतिहासिक विजय प्राप्त हुई है जिसको लेकर कार्यकताओ में जोश है । निश्चित रूप से पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड दुगनी गति से विकास के पथ पर आगे जाने वाला है । इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सुशील यादव, राकेश सिंह, मीना शर्मा, विजय वाजपेयी, सोनू अनेजा, रोशन अरोरा, गजेन्द्र प्रजापति, सुनील यादव, ललित बिष्ट, मनीष शुक्ला, योगेश वर्मा, मोहित कक्कड़, नीरज यादव, मनोज मदान, कृष्ण पाल गंगवार, सुनील सागर, विकास सागर, मदन दिवाकर, नमन चावला, विशाल सिंह, गीता भारद्वाज, ज्योति सिंह,सोनू वर्मा, कन्नू गुम्बर आदि लोग मौजूद रहे।