भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। आज नगर की प्राचीनतम व प्रमुख बस अड्डे वाली रामलीला के मंच का पूजन श्रीराम लीला कमेटी एवं श्री राम नाटक क्लब के दर्जनों पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ।
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पंडित ओम प्रकाश जी नें श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, राजा दशरथ का किरदार निभा रहे प्रेम खुराना एवं श्री हनुमान जी का किरदार निभा रहे सुशील गाबा सहित समस्त सदस्यों एवं कलाकारों के साथ पूजा अर्चना की गयी। आरती के बाद उपस्थित लोगो को प्रसाद वितरण किया गया। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल नें बताया कि हर वर्श की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्रीराम जी के जीवन चरित्र को दर्शाती रामलीला का मंचन बहुत की भव्य तरीके से किया जायेगा। बस अड्डे के सामने स्थित श्री रामलीला के ऐतहासिक मंच पर समस्त व्यवस्थायें समयानुसार पूर्ण हो जायेंगी। श्री रामलीला मंत्रन हेतु दिनंाक 23 सितम्बर दिन शुक्रवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से श्री राम ध्वज एवं महावीर ध्वज शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होकर श्रीराम लीला मंच पर पंहुचेगी, जिसके बाद ध्वज स्थापना की जायेगी।
इस दौरान श्रीरामलीला कमेटी के महामंत्री विजय अरोरा, कोशाध्यक्ष नरेश शर्मा, उपाध्यक्ष विजय जग्गा, श्री रामनाटक क्लब के महामंत्री गौरव तनेजा, राकेश सुखीजा, महावीर आजाद, केवल कृष्ण बत्रा, डायरेक्टर आशीष ग्रोवर आशु, हरीश सुखीजा, अनिल तनेजा, विशाल भुड्डी, मनोज अरोरा, संदीप धीर, सचिन मंुजाल, आशीष मिड्ढा, विजय विरमानी, अमित चावला, गौरव जग्गा, आदि मौजूद थे।