भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।
थाना पंतनगर क्षेत्र सिडकुल की ब्रिटानिया फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलने पर अग्निशमन के 12 वाहन मौके पर पहुंचे। साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में लग गए।
डीएम,एसएसपी सहित पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बताया जाता है कि आग फेक्ट्री के गोदाम में लगी थी और धीरे-धीरे पूरी फैक्ट्री को अपनी आगोश में ले लिया। कुछ ही घंटों में फेक्ट्री के गोदाम सहित दफ्तर धू-धू कर जलने लगा। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन आग काबू आने की जगह बढ़ती गई । सूचना पर डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी डॉ मंजू नाथ टीसी,एडीएम ललित नारायण मिश्र, एसपी सीटी मनोज कत्याल समेत तहसीलदार और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के अनुज संजय सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। आला अधिकारी करीब चार घंटे तक मौके पर ही जमे रहे। हालाकि आग से किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। सीएफओ वंश बहादुर यादव ने बताया कि आग लगभग 12:00 बजे लगी थी,जिसके बाद मौके पर अग्निशमन विभाग सहित कई कंपनियों के वाहनों को आग बुझाने मे लगाया। आग से हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है। दर्जनों दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। वहीं एसडीआरएफ की कई टीम भी बचाव कार्य में लगीं हुईं है।