रुद्रपुर। नैनीताल हाईवे पर एनएचएआई के परियोजना निदेशक के ध्वस्तीकरण किये जाने के नोटिस के बाद यहाँ कार्यरत व्यापारी व फड व्यवसायी दहशत में हैं। अपनी रोजी-रोटी छिनने के डर से सहमे इन लघु व्यापारियों ने शनिवार को क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल व उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा से मदद की गुहार लगायी। इनकी समस्या सुनने पहुंचे नेता द्वय ने आश्वस्त किया कि एनएचएआई के अधिकारियों व जिलाधिकारी उधम सिंह नगर से वार्ता कर कोई सर्वमान्य हल निकाला जायेगा।
ज्ञात हो कि पिछले कई महीनों से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 पर रामपुर से काठगोदाम तक चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इसके अंतर्गत रूद्रपुर में भी नैनीताल हाईवे का चौड़ीकरण होना है, जिसकी जद में नैनीताल रोड पर इंदिरा चौक से डीडी चौक तक सैकड़ों फड़ और पक्की दुकानें आ रही है। एनएच 87 के निर्माण में आई तेजी के चलते एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने नैनीताल हाईवे से अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में दुकानदारों से 27 दिसम्बर 2020 तक स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। अन्यथा की स्थिति में 28 दिसम्बर को एनएचएआई और प्रशासन अभियान चलाकर एनएच की जद में आ रहे अतिक्रमणों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। यह नोटिस हारी होने के बाद से दुकानदारों में डर का माहौल है।
इन व्यवसायियों से मिलते ठुकराल ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारियों से मोहलत मांगी जाएगी कि जब तक इस मार्ग पर निर्माण कार्य आरम्भ नहीं होता तब तक दुकादारों को यहाँ व्यापार करने दिया जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी रंजना राजगुरु से भेंटकर यहाँ के सभी दुकानदारों को विस्थापित करने से पूर्व अन्यत्र वेंडिंग जोन स्थापित कर बसाने की मांग की जाएगी। ठुकराल ने कहा कि पूर्व में भी शहर में जब-जब व्यापारी विस्थापित हुए हैं तब उन्होंने संकटमोचक की भूमिका निभायी है और अलग से वेंडिंग जोन बनाकर किसी का रोजगार नहीं छिनने दिया। इस बार भी सार्थक हल निकल व्यापारियों का अहित नहीं होने दिया जायेगा। इस दौरान सोनू कुमार, दलजीत सिंह, मोहन लाल, शरद यादव, किशोर राम, नन्हे पाल आदि व्यापारी थे।