नए प्रवेश के लिए आए छात्रोंको करना पड़ा दिक्कतों का सामना

रुद्रपुर। उच्च शिक्षणसंस्थानों को खोलने के लिए निर्देश जारी हो चुके है। सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश के लिए पहुंचे छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को अनेक कार्यांे और जानकारियां जुटाने पहुंचे सैकड़ों छात्रों को महाविद्यालय के बाहर देर तक प्रतीक्षा करने के लिए विवश होना पड़ा।छात्रों को परिसर के भीतर जाने की अनुमती नहीं दी जा रही है। यहां पहुंचे छात्रों ने बताया कि वह सुबह से ही अपने प्रवेश के कागजात और फीस जमा करने के लिए यहां पहुंचे हैं।
————-
छात्रों को हुई दिक्कत

एमकाॅम में प्रवेश के लिए पहुंची छात्रा साजिया ने बताया कि वह सुबह नौ बजे से ही महाविद्यालय के बाहर पहुंचीहै, मगर उन्हें भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है। कहना है कि कुछ लोगों जबकि परिसरमें जाने दिया जा रहा है। प्रवेश की जानकारी के लिए आई छात्रा रफत ने बताया किबीकाॅम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए फार्म जमा करने आई है। जबकि इससे पहलेविभागाध्यक्ष से बात होने के बाद ही वह पहुची हैं, लेकिन उन्हें बाहर रोक दिया गया है।
————-
महाविद्यालय के चीफ प्राॅक्टर डाॅ आर के पांडेय ने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आवश्यक कक्षाएं संचालित हो रही हैं। शेष कार्यांें के लिए एक बजे के बाद का समय निर्धारित किया गया है। इस संबंध में काॅलेज के मुख्य द्वार पर सूचना नोटिस भी चस्पा करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *