भोंपूराम खबरी,गदरपुर। नगर के नामी-गिरामी व्यापारी की माताजी के आकस्मिक निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई इस दुखद घड़ी में पुत्रों ने माता जी के नेत्रों को दान कर अपनी मां की अंतिम इच्छा पूरी की।
नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं वार्ड नंबर 11 ज्ञान विहार कॉलोनी निवासी जितेंद्र बजाज एवं प्रमोद बजाज की माता श्रीमती निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश बजाज जी के आकस्मिक निधन की सूचना से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। निर्मला देवी के निधन पर पंजाबी महासभा, जय भवानी जागरण मंडल, सनातन धर्म सभा सहित तमाम सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक एवं व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की । शाम 5:00 बजे मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया अपने आखिरी समय में निर्मला देवी ने अपने पुत्रों से नेत्रदान करने की इच्छा जाहिर की थी इस दुख की घड़ी में पुत्रों ने अपनी मां की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए श्रीमती निर्मला देवी जी के नेत्रों को दान किया। उनके नेत्रदान करने से दो लोग उनकी आंखों से एक नए संसार को देख सकेंगे जिनकी उन्होंने कभी भी कल्पना नहीं की थी ऐसी महान शख्सियत जो जाते-जाते भी दो लोगों के जीवन में उजियारा कर गई। बजाज परिवार के इस सराहनीय फैसले की हर ओर प्रशंसा हो रही हैं।