पंजाबी सुलेख प्रतियोगिता में बालिकाओं ने मारी बाजी, मान्या प्रथम,जसप्रीत एवं मानसी रहे द्वितीय

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। शहीदों की याद में पंजाबी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बाजी मारते हुए मान्या प्रथम जबकि मानसी एवं जसप्रीत द्वितीय स्थान पर रहे। आयोजकों की ओर से विजेता रही बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश पर्व एवं देश की आजादी में सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों की याद में आयोजित की गई पंजाबी सुलेख प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई l सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के इंचार्ज देवेंद्र सिंह द्वारा आयोजित की गई पंजाबी सुलेख प्रतियोगिता में रेड रोज कान्वेंट स्कूल में कक्षा 11 में अध्ययनरत प्रथम रही मान्या द्वारा ‘,लेख की है ?, द्वितीय रही जसप्रीत कौर द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के दरबारी कवि भाई नंद लाल का जीवन तथा मानसी द्वारा ‘मन जीते जग जीत’ पर आधारित लेख लिखकर पुरस्कार जीते। वही जगजीत सिंह ,इंदरजीत सिंह ग्रोवर तथा परमजीत कौर निर्णायक की भूमिका में रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरविंदर सिंह ग्रोवर और योगेंद्र गाबा द्वारा पहले स्थान पर रही मान्या एबं मानसी और जसप्रीत कौर को द्वितीय आने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।जबकि अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *