भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। गंगापुर रोड सेंट मेरिज के सामने विजयलक्ष्मी एनक्लेव के नजदीक सतीश मुंजाल का ट्रैक्टर Uk06BB5459 रात को लगभग 1:00 बजे चोरी हो गया है घटनास्थल पर भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने जायजा लिया और मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी आशीष भारद्वाज ट्रांजिट कैंप के कोतवाल सुंदरम शर्मा से शीघ्र चोरी का खुलासा करने के लिए कहा इस दौरान किसान नेता विक्रम सिंह पूर्व प्रधान शारदानंद पंकज कटारिया केवल मुंजाल डब्ल्यू छाबड़ा रमेश कटारिया सचिन छाबड़ा जिम्मी मुंजाल अमन सिंह आदि लोग उपस्थित थे।