भोंपूराम खबरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी के आदेशानुसार प्रभारी महिला हेल्पलाइन रुद्रपुर मंजू पांडे व हेल्पलाइन टीम द्वारा थाना दिनेशपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज दिनेशपुर व राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिनेशपुर में छात्राओं को महिलाओं के प्रति अपराधों की रोकथाम हेतु जन जागरूकता गोष्टी का आयोजन किया गया। आयोजन के माध्यम से छात्राओं को किसी भी टोल फ्री नंबर 112, 1090 व गौरा शक्ति एप की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में इन नम्बरों पर संपर्क कर सहायता मांग सकती हैं व शिकायत कर सकती हैं।
आयोजन के माध्यम से छात्राओं को आत्मरक्षा संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया। जिससे कोई व्यक्ति उनके साथ छेड़छाड़ या अन्य हरकतें करता है तो का घटनास्थल पर ही बचाव किया जा सके । आत्मरक्षा प्रशिक्षण श्री लक्ष्मण सिंह व उनकी टीम द्वारा दिया गया। सभी बच्चों द्वारा प्रशिक्षण हेतु पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।