भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आजादी के 75 वें वर्ष के अवसर पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर लोगों को तिरंगा वितरण किया एवं अपने घर, एवं प्रतिष्ठान पर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान सहित फहराये जाने का निवेदन किया l इस दौरान समाजसेवी संजय ठुकराल ने बताया की हर वर्ष की भाँती स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रुद्रपुर के गाँधी पार्क से विशाल तिरंगा रैली निकाले जाने का निर्णय लिया गया है उन्होंने शहर की सभी सामाजिक, व्यापारिक एवं धार्मिक संस्थाओं सहित नागरिकों से तिरंगा रैली में प्रतिभाग करने का निवेदन किया l संजय ठुकराल ने बताया की तिरंगा रैली गाँधी पार्क से, 14 अगस्त शाम 4 बजे आरंभ होगी। एवं शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गाँधी पार्क में स्थापित राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष राष्ट्रीयगान के उपरांत रैली का समापन होगा l
वहीं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी आन – बान और शान का प्रतीक है इस तिरंगे की खातिर लाखों शहीदों ने अपनी जान कुर्बान कर दी l उन्होंने
कहा कि पूरे देश की देशभक्ति और एकता को दर्शाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े विभिन्न स्थानों पर जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को शामिल करने वाले विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को फहराये जाने के नियम से भी अवगत करवाया l इस दौरान इस दौरान
ठाकुर जगदीश सिंह,जगदीश सुखीजा हरीश जल्होत्रा, राजकुमार भुसरी, आशीष छाबड़ा,जसविंदर सिंह खरबंदा, विजय फुटेला, राजीव गंगवार, आशीष छाबड़ा, गौरव आहुजा, सुनील चुघ, संजय आर्या, महेंद्र आर्या, पार्षद प्रमोद शर्मा, पार्षद भुवन गुप्ता, पार्षद रंजीत सागर, पूर्व सभासद गुरदीप सिंह, देवकरन गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, जितेंद्र यादव, जितेंद्र चौधरी,मोर सिंह यादव सतनाम सिंह विपिन शर्मा बिट्टू सुनील चुघ रंजीत सागर प्रमोद शर्मा राकेश सिंह केरु मंडल राज कोली सूरज आर्य गोविंद राय गणेश राय सुदीप ठाकुर आकाश बदला राम कुमार गुप्ता देवेश दिवाकर कमल राणा गोविंद साहनी विनीत सोलंकी सुरजीत शर्मा विपिन राजपूत विशाल मेहरा बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे