प्याज खरीदने के नाम पर की धोखाधड़ी, आढ़ती ने कराया मुकदमा दर्ज

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। प्याज खरीद को लेकर आढ़ती के साथ धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। आढ़ती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मलिक कालोनी निवासी सतनाम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बगवाड़ा मंडी में सतनाम सिंह बलवंत सिंह नाम से फर्म है। जिसमें वह फल व सब्जी का व्यापार करते है। बताया कि उनकी दुकान पर दो व्यक्ति आये और कहा कि मंडी की एक दुकान में संचालित  गोवर्धन इंटरप्राइजेज का मालिक बताया तथा कहा कि उससे प्याज खरीदना चाहते है। जिसके बाद उन्होने 1259354 रूपये का प्याज खरीदकर 55000 हजार रूपये ट्रांसफर करा दिये और बाकी पैसो का फर्म के लेटर हेड पर 1194354 रूपये का एग्रीमेंट करा लिया तथा 15 जून 2020 को पेमेन्ट देने का वादा किया था। निर्धारित तिथि पर जब वह उनसे रूपये मांगने गया तो वह लोग गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। उसके बाद पीड़ित दोबारा 13 सितंबर 2021 को उनसे रूपये मांगने गया तो वह उन्होने व उनके दो अन्य साथियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और जान से मारने का प्रयास किया। जिसमें पीड़त को कुछ लोगो ने बीच बचाव कर बचाया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर धोखाधड़ी और रूपये हड़पने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। मामले में पुलिस ने शिव कुमार नारंग, सुनील कुमार नारंग, फईम खान व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *