प्रशासन ने पूर्व अध्यक्ष को दिया झटका


रुद्रपुर।  ओमेक्स कॉलोनी में अध्यक्ष को लेकर चल रहे विवाद में प्रशासन ने पूर्व अध्यक्ष को झटका देते हुए 2018 के बाद उनके कार्यकाल को अवैध घोषित कर दिया है।

वही प्रशासनिक देख रेख में पुनः चुनाव करने के आदेश दे दिए हैं। बताते चलें कि ओमेक्स कॉलोनी के पूर्व अध्यक्ष लेखराज जेटली ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष विजय भूषण गर्ग पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए कॉलोनी का चार्ज देने से इनकार कर दिया था, जिसका विवाद प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा प्रशासन ने पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए 2015 से 2018 तक ही वैध माना और 2018 के बाद कार्यकारिणी को अवैध माना और जेटली के कार्यकाल को अवैध घोषित करते हुए उन्हें फटकार लगाई तथा निवर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष व सचिव को पुनः चुनाव कराने में सहयोग करने को कहा गया है।

प्रशासन की देखरेख में शीघ्र ही कॉलोनी के चुनाव होंगे पूरे मामले में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय भूषण गर्ग की जीत हुई है तथा उन पर लगाए गए सभी आरोप गलत साबित करते हुए जेटली की नीयत पर भी सवाल खड़े हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे मामले में जांच कर पुनः चुनाव के आदेश जारी कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *