भोंपूराम खबरी,देहरादून में संचालित एक और अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का उत्तराखंड एसटीएफ ने पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को काफी समय से इस फर्जी कॉल सेंटर की शिकायत मिल रही थी, लेकिन फर्जी कॉल सेंटर का सदस्य सोहित शर्मा काफी समय से फरार चल रहा था, जिसे एसटीएफ ने आज घेराबंदी कर थाना बसंत विहार क्षेत्र के बल्लीवाला चौक के पास से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अनुसार फर्जी कॉल सेंटर सदस्य अभियुक्त से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिसके संबंध में विवेचना की जा रही है, कि गिरफ्तार अभियुक्त सोहित शर्मा (29) वर्ष पुत्र गुण प्रकाश शर्मा, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ग्राम बाड़वान, जिला बिजनौर धामपुर के रहने वाले हैं। देहरादून से संचालित फर्जी कॉल सेंटर से ठग विदेशी नागरिकों को कंप्यूटर सर्विस और अन्य तरीकों का झांसा देकर फाइनेंशियल अपराध को अंजाम देते थे, इतना ही नहीं फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला कारोबार की भी संलिप्तता सामने आई है। बता दें कि बीते माह उत्तराखंड एसटीएफ ने दो अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था। जिसमें 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।