फायरिग मामले में पुलिस के हाथ चड़ा मुख्य साजिशकर्ता

रूद्रपुर। गल्ला मंडी में टायर्स व्यापारी की दुकान पर फायरिग के मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि जबकि एक साजिशकर्ता और चार शूटर फरार चल रहे है। वही मामले में दो लोग पहले ही पकड़े गये है। पुलिस बाकी आरोपियो की तलाश में लगी हुई है।
बता दे कि 29 दिसबंर की रात बरार कालोनी, फाजलपुर महरौला निवासी निरमनजीत सिंह की गल्ला मंडी में स्थित गुरूनानक टायर्स की दुकान पर बादमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिग कर दी थी और घटना के कुछ समय बाद व्हाट्सअप काॅल कर लाॅरेंस विश्नोई का नाम लेकर एक करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मामले में पुलिस ने सात जनवरी को दो आरोपियो जसवीर सिंह उर्फ जस्सी और गौरव उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में आरोपित जस्सी ने सहजदीप उर्फ गुल्लू और मनप्रीत उर्फ गोपी के साथ मिलकर फायरिग और रंगदारी मांगने की योजना बनाने की बात कबूली थी। साथ ही चार शूटरो के शामिल होने का भी जिक्र किया था। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रामपुर रोड से एक और मुख्य साजिशकर्ता सहजदीप उर्फ गुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। जोकि फायरिग मामले मे मुख्य साजिशकर्ता था। आरोपी ने फायरिग की साजिश ब्याज के लेनदेन को लेकर रची थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायलय में पेशकर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *